
बदायूं। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के निवर्तमान प्रदेश सचिव फैज़ान आज़ाद के नेतृत्व में न्यूज़ 18 इण्डिया के पत्रकार अमीश देवगन द्वारा सुल्तानुल हिन्द ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रह॰अलैह के लिए प्रयोग किये अपशब्दो पर कार्यवाही हेतू एक ज्ञापन जिलाधिकारी बदायूँ को सौंपा और कार्यवाही की मांग की
नि. प्रदेश सचिव फ़ैज़ान आज़ाद ने कहा कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रह अलैह के आस्ताने पर सम्पूर्ण विश्व से हर जाति धर्म के लोग आस्था के साथ हाजिरी देते हैं उक्त न्यूज़ चैनल के एंकर द्वारा ख्वाजा गरीब नवाज़ की शान मे गुस्ताखी करके दुनिया भर के उनके अकीदतमंदो के दिलों को आहत किया है जिससे सर्व समाज मे रोष व्याप्त है।इसलिए अमीश देवगन के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कार्यवाही करे जिससे देश में सौहार्द का माहौल आपसी भाईचारा एकता बनी रहे।
तो वही अली अल्वी ने कहा अली अल्वी ने कहा कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रह॰ अलैह हिन्दुस्तान की गंगा जमुनी तहजीब के अज़ीम नुमाइन्दे हैं जिनके दरबार में मुसलमानों के अलावा दूसरी कौम के लोग खासकर हिन्दू भाई बड़ी तादाद में हाजिरी देते हैं जिससे उनके चाहने वालों को गहरा आघात पहुंचा हैं
इस अवसर पर युवा सपा नेता अली अल्वी,युवा नेता वीरेंद्र जाटव,मदर टेरेसा फाउंडेशन यूथ जिलाध्यक्ष एवं समाजवादी लोहिया वाहिनी के ज़िला सचिव तौफ़ीक़ ख़ाँ
समाजवादी छात्र सभा के ज़िला उपाध्यक्ष मेराज चौधरी,नदीम सैफ़ी,फ़रीद ख़ाँ,मोसिन ख़ाँ,
राजा,वाहिद अल्वी,रंजीत,इशरत अली,मसरूर आदि प्रमुख रूप से मैजूद रहें l