
बदायूं। जिले में उझानी कोतवाली की कछला चौकी पर तैनात सिपाही देवेंद्र और महीपाल काफी समय से इलाके में आतंक मचा रहे थे। जहां चेकिंग के दौरान गमछा होने के बाद भी किसानों पर सौ रुपये का जुर्माना डालते थे। वहीं विरोध पर बदसलूकी से भी गुरेज नहीं करते थे। बताया जाता है कि दो दिन पहले कच्ची शराब के तस्कर को इन्हीं सिपाहियों ने पकड़ा था। सौदेबाजी के बाद उसे छोड़ दिया, जबकि एक राहगीर पर वही शराब लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई कर दी गई।
लगातार हो रहीं इन कारगुजारियों के विरोध में भूकयों ने चौकी पर धरना दे दिया। कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए पुलिस चौकी पहुंचे और सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस पर सीओ उझानी अनिरुद्ध सिंह मौके पर पहुंचे और किसानों को कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए शांत किया। पूरा मामला एसएसपी के संज्ञान में आया तो एसएसपी ने दोनों सिपाहियों को कछला चौकी से हटाकर उझानी कोतवाली में तैनात कर दिया है। सीओ ने बताया कि किसान कार्रवाई से संतुष्ट हैं और वापस लौट गए।