top of page
  • Nationbuzz News Editor

कोरोना तेजी से लगातार पैर पसार रहा है जो की गंभीर, जिले में 800 लोग अब तक संक्रमित


यूपी बदायूं। कोरोना संक्रमण से जिले के करीब 800 लोग अब तक संक्रमित होने के बाद कोरोना संक्रमण सीएमओ के घर पहुंच गया। सीएमओ एवं रसोइयों का परिवार सहित कई संक्रमित में हो गए हैं। इससे पहले भी स्वास्थ्य विभाग के तमाम कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं। झंडारोहण के बाद सीएमओ जब आवास तक पहुंचे तो उनका स्वास्थ्य गड़बड़ था। जांच कराई तो वे पॉजीटिव निकले। इसके बाद डीपीएस व अन्य कर्मचारियों की जांच की तो डीपीएम और सीएमओ के आवास पर भोजन बनाने वाले व्यक्ति की पत्नी एवं बच्चा भी कोरोना पॉजीटिव आ गए हैं।


इन सभी की स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा रैपिड किट से जांच की गई थी। सीएमओ को आवास पर ही क्वारंटीन किया गया है। घर पर भर्ती रहने को सीएमओ ने विभागीय प्रक्रिया के तहत आवेदन भरा है। वहीं डीपीएम और सीएमओ के यहां भोजन बनाने वाले का परिवार सहित छह लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। मलेरिया विभाग के एक कर्मचारी को भी कोरोना निकला है, इसके अलावा जिले में अलग-अलग स्थानों पर 26 लोग और कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा शहर में 18 सहित बदायूं जिले में फिर 26 मरीज कोरोना संक्रमित निकले हैं। शनिवार को आई रिपोर्ट में निकले । जिसमें शहर में कृष्णा पार्क 01, मीराजी चौकी 02, शिवपुरम 01, शहवाजपुर 04, मलेरिया आफिस 01, सीएमओ आफिस 05, जवाहरपुरी 02, अवास विकास 01, मड़ई चौक 01, ग्रामीण क्षेत्र में इस्लाम नगर क्षेत्र में 05, जगत 01, सलारपुर क्षेत्र 01, वजीरगंज 01 कोरोना संक्रमित निकले हैं।

bottom of page