- Nationbuzz News Editor
रविवार 22 मार्च को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बदायूं में लॉक डाउन अफवाहों से रहे साबधान

खबर नेशन बज। रविवार 22 मार्च को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए एहतेतियतन के तौर पर बदायूं में लॉक डाउन अफवाहों से रहे साबधान जनता कर्फ्यू के दिन बंद रहेंगे प्रदेश भर के पेट्रोल पंप व्यावसायिक प्रतिष्ठान अति आवश्यक सेवाएंः मेडिकल स्टोर छोड़कर अन्य प्रतिष्ठान बंद रहेगें। जनपद की प्रवेश सीमाओं पर पूर्णतया आने जाने के लिए बंद रहेंगी। समस्त नगर पालिका नगर पंचायत एवं गांवों में साफ सफाई एवं छिड़काव नियमित होता रहे। स्वास्थ्य विभाग के पास मास्क एवं सैनिटाइजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे। बाहर से आने-जाने वालों लोगो पर पाबंदी रहेगी। जनपद की सीमा में बाहर से आने वाले लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाए। जनपद की आज सभी सीमाएं सील रहेगी। सभी शराब की दुकान एवं कैंटीन बंद रहेंगी।
शनिवार को कैंप कार्यालय पर जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के साथ आज 22 मार्च को कोरोना वायरस नियंत्रण के तिए कफ्र्यूू रहने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। डीएम ने कहा कि जनपद की सभी सीमाएं सील रखी जाएं और किसी को भी आने जाने नहीं दिया जाए। उन्होंने कहा कि आज 22 मार्च को प्रातः 7 से 9 बजे तक किये गये जनता कफ्र्यू के आह्वान को सफल बनाने हेतु निर्देशन में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सम्बंध में जनपद के सभी स्थानों पर लाउडस्पीकर के द्वारा बाजारो एवं सार्वजनिक स्थानो पर अनाउन्समेंट किया जाए। कोरोना वायरस (कोविड-19) पर प्रभावी नियन्त्रण पाया जा सके। धर्म गुरुओ, जनप्रतिनिधियों, जिला सुरक्षा संगठन एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए समाज में जागरुकता करे। जनता कफ्र्यू के आह्वान को सफल बनाने के लिए सहयोग करे।