- Mohd Zubair Qadri
विधानसभा चुनावों से पहले बदायूं सीडीओ का भी तबादला नए सीडीओ होंगे ऋषि राज

यूपी बदायूं। सरकार ने विधानसभा चुनावों से पहले आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। जिसमें बदायूं की सीडीओ का भी तबादला कर दिया गया है। नवागत सीडीओ बदायूं आकर जल्दी ही चार्ज लेंगे।
गुरुवार की सुबह शासन से आईएएस अफसरों के तबादले की सूची जारी कर दी गई है। जिसमें बदायूं की सीडीओ निशा आनंत का तबादला खुर्जा बुलंदशहर में विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद के लिए किया गया है। वहीं शासन ने बदायूं का सीडियो मैनपुरी में तैनात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ऋषि राज को बनाया है। ऋषि राज जल्द ही आकर चार्ज लेंगे। बता दे किस सीडीओ निशा अनंत को बदायूं में 3 वर्ष हो चुके हैं जिसको लेकर शासन स्तर से तबादला किया गया है।