- Mohd Zubair Qadri
हैकरों ने डीएम को भी न छोड़ा: पश्चिम बंगाल से हैक की फेसबुक आईडी जांच में जुटी साइबर सेल

यूपी बदायूं। डीएम की फेसबुक आईडी हैक करने वाले का अभी सुराग नहीं लगा है, लेकिन बताया जा रहा है कि उसका उद्देश्य लोगों से रुपये ठगने का था। हैक करने वाले ने डीएम की फोटो हटाकर एक फर्जी फोटो लगा लिया था। इसके बाद कुछ लोगों को मैसेज भी भेजे गए थे। अब इसकी गोपनीय रूप से जांच कराई जा रही है।
बदायूं डीएम की फेसबुक आईडी बुधवार को हैक की गई थी। इसकी सूचना पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी थी। प्राथमिक जांच से पता चला था कि डीएम की आईडी हैक करने वाला परिश्चम बंगाल का था लेकिन वह कौन है, उसने कहां से आईडी हैक की, इसका पता नहीं चला है। इसमें बताया जा रहा है कि हैकर ने डीएम की फोटो हटाकर किसी दूसरे का फर्जी फोटो लगा दिया था।
उसने कुछ लोगों को मैसेज भी भेजे थे। तब डीएम कार्यालय के कर्मचारियों को इसकी जानकारी हुई और पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। जिस पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि हैकर का आईडी हैक करने के पीछे का उद्देश्य लोगों से रुपये मांगने का रहा, लेकिन पुलिस ने समय पर कार्रवाई करते हुए आईडी को ब्लॉक करा दिया। इससे हैकर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सका। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
अब तक आईडी से कोई आपत्तिजनक पोस्ट या किसी से रुपये मांगने जैसी बात नहीं हुई है। फिलहाल आईडी ब्लॉक करा दी गई है। इस संबंध में एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि आईडी हैक हुई थी, साइबर सेल की टीम जांच में लगी है। हैकर का पता लगाया जा रहा है।