top of page
  • Mohd Zubair Qadri

बदायूं के लोगों ने दिया एकता और अमन पसंदी का सबूत शांतिपूर्ण ढंग से नमाज संपन्न


यूपी बदायूं। जिलेभर में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। लोगों ने शांति व एकता का परिचय देते हुए अमन का माहौल कायम रखने में प्रशासन का पूरा सहयोग किया। वहीं अफसर भी सक्रिय रहे। डीएम दीपा रंजन व एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने जहां शहर के संवेदनशील इलाकों का भ्रमण किया। वहीं देहात इलाकों में एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान व एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा प्रशासनिक अफसरों के साथ एक्टिव रहे।


प्रदेशभर में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट के चलते अफसरों ने पहले से ही होमवर्क कर लिया था। धर्मगुरुओं की बैठक लेकर उनसे शांतिपूर्ण माहौल को लेकर सहयोग मांगा गया। जबकि गुरुवार को जिला काजी ने भी लिखित बयान देकर शांति की अपील कर डाली। नतीजतन लोग तयशुदा वक्त पर नमाज को पहुंचे और इबादत के बाद सीधे अपने घरों का रुख किया।


गुरुवार को काजी ए जिला ने जुमे की नमाज के शांति से अदा करने फिर घरों व काम पर लौटने की अपील का बाजार में असर दिखा। दुकानदारों ने अपनी दुकानो को खोलकर कारोबार शुरू कर दिया।

bottom of page