top of page
  • Mohd Zubair Qadri

जिले में तैनात 13 इंस्पेक्टरों की गैर जिलों में रवानगी, एसएसपी ने की सूची जारी


यूपी बदायूं। जिले में तैनात 13 इंस्पेक्टरों की गैर जिलों में रवानगी होने की घड़ी आ गयी है। एसएसपी संकल्प शर्मा ने गुरुवार को इनकी सूची जारी कर दी है। इसके तहत इंस्पेक्टर अलापुर ओपी गौतम, मूसाझाग इंस्पेक्टर राजेश कुमार के अलावा अलापुर थाने में तैनात इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, पुलिस लाइन में तैनात विनोद कुमार, राघवेंद्र प्रताप सिंह राना, प्रदीप कुमार के अलावा क्राइमब्रांच से भरत वर्मा का तबादला बरेली हुआ है।


क्राइमब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, मीडिया सेल के प्रमोद कुमार व रिटसेल के इंस्पेक्टर चिंतामणि शर्मा शाहजहांपुर भेजे गए हैं। एएचटीयू प्रभारी इंस्पेक्टर अमृतलाल, एसआईएस प्रभारी इंस्पेक्टर अजय यादव पीलीभीत जायेगे। वहीं हजरतपुर इंस्पेक्टर अजय कुमार चौधरी का तबादला मुरादाबाद रेंज को हुआ है। एसएसपी ने बताया कि ये सभी पुलिसकर्मी दो वर्ष से अधिक की अवधि यहां तैनात रह चुके हैं और 31 मार्च 2022 तक इन्हें तीन साल हो जाएंगे। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शासनस्तर से चलाई जा रही तबादला नीति के तहत यह प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। जल्द ही इन सभी की आमद लाइन में कराई जाएगी और सभी थानों व प्रकोष्ठों की जिम्मेदारी नए इंस्पेक्टरों को दी जाएगी।


bottom of page