top of page
  • Mohd Zubair Qadri

एक साथ 15 महापुरुषों के चित्र बनाने वाली बदायूं की नूरजहां को किया सम्मानित


यूपी बदायूं। जिले का नाम रोशन करने वाली और एक साथ 15 महापुरुषों के चित्र बनाने वाली बदायूं की नूरजहां को द ग्रेट खली के भाई डॉक्टर धीरज वर्मा और अक्षय पात्रा मानव सेवा फाउंडेशन की डायरेक्टर डॉक्टर अल्पना वर्मा ने नूरजहां के कारनामों को देखते हुए, कला के क्षेत्र में भारत का नाम विदेशों में रोशन करने के लिए बेंगलुरु में इवेंट के लिए आमंत्रित किया था, और मिसाइल मैन अवार्ड के लिए नामित किया गया था।


नूरजहां ने बताया कि हमारी आईएएफ टीम को इनवाइट और सम्मानित किया गया, इसके सीईओ अजय मीणा आर्टिस्ट जिन्हें हमेशा से नूरजहां अपना गुरु मानती हैं, जो हर कदम पर नूर जहां का सपोर्ट करते हैं, ज्योति रावल मैम , वह भी हमारे साथ इस इवेंट में शामिल हुए। उनको भी पूरे सम्मान से नवाजा गया मिसाइल मैन अवार्ड, कई बड़ी-बड़ी हस्तियों को दिया गया , साथ ही साथ उसमें आर्टिस्ट कैटेगरी में नूर जहां का सिलेक्शन भी हुआ। जहां पर इवेंट में बहुत बड़ी-बड़ी मशहूर हस्तियां आई।


पूरे उत्तर प्रदेश में यह पहला अवार्ड नूरजहां को मिला है। यह अवार्ड बहुत गौरवन्त अवार्ड है। इस इवेंट में, बहुत ही बड़ी-बड़ी हस्तियां आई जो नूर जहां से मिले, और सभी हस्तियों ने नूरजहां को आगे बढ़ाने के दिशा निर्देश दिए, और अपना आशीर्वाद और सम्मान दिया। वहां पर दुनिया के मशहूर कुश्ती वादक द ग्रेट खली भी आए थे, जिन्होंने नूरजहां को अपना आशीर्वाद दिया और उनकी पूरी टीम से मिले। इस इवेंट में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रीति झांगयानी, भी आई थीं, उन्होंने बाखूबी नूरजहां से मुलाकात की। और भी कई फिल्मी एक्ट्रेस आईं, मिस इंडिया सिमरन आहूजा , मिस यूनिवर्स माउना शाह, पदम श्री विभूषित, एवं राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त जितेंद्र सिंह सेंटी, चंद्रयान-3 की टीम, मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन , मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका उपेंद्र,सोशल वर्कर्स कमलेश डांगरवाल, लीडरशिप मिस्टर सुरेंद्र सांखला, प्रसिद्ध डॉक्टर मनजोत भाजबा, खेल के क्षेत्र से खुदसिया नजीर, सभी लोगों ने अपना आशीर्वाद दिया और आगे बढ़ने की कामनाएं दी। इसी शुभ अवसर पर नूरजहां ने भी संकल्प लिया, कि वह ऐसे ही हमेशा देश का नाम रोशन करती रहेंगीं।

bottom of page