- Mohd Zubair Qadri
जिले में वायरल बुखार और मलेरिया की दस्तक, वार्ड में सड़के ख़राब भीषड़ गन्दगी जलभराव

यूपी बदायूं। कोरोना संक्रमण के बीच संक्रामक बीमारियों ने अपना प्रकोप दिखना शुरू कर दिया है। जिसके चलते कोरोना के बाद फैल्सीपेरम और मलेरिया से निपटना स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बन गया है। बरसात में वायरल, फैल्सीपेरम व मलेरिया सहित अन्य बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। लोग बीमार हो रहे हैं। जिले के छह ब्लाक संक्रामक बीमारियों के चलते हाईअलर्ट है। इससे अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है।
शुक्रवार को शहर में बारिश का सिलसिला जारी रहा। झमाझम बारिश के चलते शहर के निचले इलाकों में जलभराव की समस्या पनप गई। जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश के बाद से मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। सुबह से शुरू हुई झमाझम बारिश दोपहर तक हल्की बूंदों में तब्दील हो गई। कई घंटे हुई बारिश से शहर के अधिकांश इलाकों में जलभराव हो गया। जिससे सड़कों पर कीचड़ फैल गई। लोगों को गली मुहल्लों से बाहर निकलने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। शहर में हुई बारिश की वजह से निचले इलाके जलमग्न हो गए। मोहल्ला हकीमगंज में सफाई नायक की लापरवाही से इलाके में भीषड़ गन्दगी व जलभराव से लोग दुखी कबूलपुरा, व आदि मोहल्लों समेत घरों में बारिश का पानी घुस गया नहीं हो रही सफाई लोग परेशान।
मोहल्ला हकीमगंज में मस्जिद के पास जुमे की नमाज़ बाद नमाज़िओं को गन्दगी से बचकर निकलना पड़ा
