- Mohd Zubair Qadri
तौकीर रज़ा बोले, अच्छाई और बुराई की लड़ाई हमेशा चलेगी, लेकिन आपस में लड़ाई ठीक नहीं

यूपी बरेली। आईएमसी नेता मौलाना तौकीर रजा ने कहा देश को बर्बाद करने के लिए लड़ाई नहीं लड़ी जानी चाहिए। मैं जो कुछ भी कर रहा हूं किसी सियासी फायदे के लिए नहीं। जो हमने तकलीफ में जिंदगी गुजारी है आने वाली नस्ल के लिए हम अच्छा हिंदुस्तान छोड़ना चाहते हैं। हम इसलिए जद्दोजहद कर रहे हैं कि हम अपनी आने वाली नस्लों को एक अच्छा हिंदुस्तान दे सकें। इस दौरान उन्होंने यूपी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। कहा आपस में प्रेम भाव से रहिए तभी देश में सिलसिला शुरू होगा मैं तमाम हिंदूवादी लोगों से कहना चाहता हूं कि देश के लिए लड़ाई करो, देश की एकता अखंडता के लिए लड़ाई करो। आपस एक दुसरे से प्यार मोहब्बत करो न कि नफरत करो।
भगवान कृष्ण ने कंस को मारा और पांडवों ने कौरवों से युद्ध किया। इनमें से कोई भी युद्ध मुस्लिमों के साथ नहीं हुआ। सभी जगह अच्छाई और बुराई का युद्ध था। रावण का वध इसलिए हुआ क्योंकि की उसने सीता मां पर बुरी नजर डाली, उनका अपहरण किया। बोले, क्या आज राम भक्तों की जिम्मेदारी नहीं है कि वह हमारी भी बहु-बेटियों की रक्षा करें। मौलाना ने बुरे काम करने वालों को रावण का वंशज बताया। बोले, हम तो देश की अखंडता, एकता के लिए सिर पर कफन बांधकर आए हैं।