- Nationbuzz News Editor
हॉटस्पॉट बना बाबा कॉलोनी इलाका, विजयनगर कालोनी समेत बदायूं के 12 प्वाइंट पर बैरीकेडिंग

बदायूं। कोरोना संक्रमण के बढ़ने से शहर में एक बार फिर से लॉकडाउन के हालात बन रहे हैं। शहर का काफी हिस्सा पहले से ही हॉटस्पॉट घोषित होने के साथ सील हो चुका था, अब विजयनगर कालोनी और अल्फखां सराय में केस मिलने से यह एरिया सील किया गया है। हालात नहीं सुधरे तो पूरा शहर फिर से रेड जोन घोषित हो जाएगा। यह सोचकर शहरवासी भी चितित हो उठे हैं तो वही पुलिस भी सतर्क है और लोगों को घरों में रहने को लगातार कहे रही लेकिन लोग गंभीरता से नहीं ले रहे।
संक्रमितों की संख्या अब लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि कई लोग कोरोना को मात भी दे चुके हैं लेकिन रोजाना नए संक्रमित निकलने के कारण सिस्टम भी उलझकर रह गया है। शनिवार रात पुन: मोहल्ला वेदोटोला और बाबा कालोनी इलाके में दो संक्रमित निकलने की खबर है इनको कोविड एलवन अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही जहां देर रात तक अधिकारी इनकी ट्रैवल हिस्ट्री खोजकर उन लोगों का पता लगाते रहे जो संपर्क में आए हैं।