
बदायूं। कोरोना से बचाव को लेकर लागू लॉकडाउन में लोगों का घरों से निकलना बंद हो गया है। इसी बीच लगातार गुरुवार को 18 वे दिन भी पूर्व मंत्री आबिद रजा द्वारा संचालित "लॉकडाउन राहत सेंटर" से बदायूं शहर के कई मोहल्लो में गरीब व जरूरतमंदों को राशन सामग्री उनके घर तक पहुंचाई गई। आज के इस राशन वितरण कार्य में अहमद नवी उर्फ उर्फ भाई -भाई, आज़म ,आमिर, हर्षित, सुमित, संजीव आदि का विशेष योगदान रहा। लगातार 18 दिन से आबिद रजा द्वारा बनाए गए " लॉकडाउन राहत सेंटर" से पूर्वमंत्री आबिद रज़ा के निर्देश पर उनकी टीम जरूरतमंदों व असहाय व्यक्तियों की तलाश कर उनके घरों तक राशन सामग्री पहुचाने का काम कर रही है।