- Mohd Zubair Qadri
हाईवे पर गन्ना से लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटी बाइक सवार दो भाई घायल हो गये बरेली जा रहे थे

यूपी बदायूं। बिल्सी बदायूं-बिजनौर हाईवे पर ग्राम हैदरपुर के पास गन्ने से भरी ट्राली में टकरा जाने से बाइक सवार दो भाई घायल हो गये। दोनों भाई परीक्षा देने बरेली जा रहे थे l बचाने के प्रयास में ट्राली खाई में जा पलटी l मौके में बड़ी संख्या में लोग पहुंच गये l पुलिस को भी सूचना दी गयी l खबर मिलने के कुछ ही देर बाद घायल छात्रों के परिजन भी मौके पर आ गये।
यह दुर्घटना बुधवार की सुबह बजे हुयी l उझानी क्षेत्र के गांव बरसोआ निवासी ट्रैक्टर ट्राली चालक शोभाराम गन्ना लेकर बिसौली स्थित गन्ना मिल को जा रहा था l इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक और ट्रैक्टर मैं भिड़ंत हो गयी l इस हादसे में बाइक सवार मोहम्मद सुदूर खान 17 वर्ष और मोहम्मद स बी खान 18 वर्ष निवासी गांव खैरी थाना बिल्सी घायल हो गये l बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी l बचाने के प्रयास में गन्ने से भरी ट्राली खाई में जा पलटी l दुर्घटना देख आसपास खेतों में मौजूद तमाम लोग मौके पर आ गए l घायल भाइयों ने बताया कि वह परीक्षा देने बरेली जा रहे थे l