top of page

इस वक्त ज़रूरतमंद लोगों की मदद करना बहुत ही पुण्य का काम है, अली अल्वी


बदायूं। पूर्व नगर अध्यक्ष मुख्तार अहमद बाबा के नेतृत्व में लगातार राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है,जिसकी शहर भर में चर्चा एवं सराहना की जा रहीं हैं, सपा नेता अली अल्वी जरूरतमंदों की प्रतिदिन मदद कर उनके चेहरे पर मुस्कान और खुशहाली लाने का काम कर रहे,दोनों पिता-पुत्र अपने दोनों हाथो से ग़रीब और मज़लूमों की मदद करते नज़र आ रहें हैं,जिसकी शहर भर मे सराहना की जा रहीं हैं। अली अल्वी ने कहा कि दूसरों की मदत करके इंसान को जो सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त होती हैं. वह कहीं और नहीं होती हैं.जितनी अजीब ये बाहर की दुनिया है, उससे भी ज्यादा अजीब हमारे अंदर की दुनिया है. इंसान अपनी जिन्दगी में हर कार्य सुख के अनुभव को प्राप्त करने के लिए करता हैं. अगर जिन्दगी में परम आनंद की प्राप्ति करनी है तो निस्वार्थ भाव से किसी गरीब की मदत जरूर करना.यकीन मानिए उन लोगो को ईश्वर भी देता हैं. जो जरूरतमंद की मदत करते है. जो अपने हृदय में उनके लिए प्यार और स्नेह रखते हैं. एक सबको मरना है सब यहीं छूट जाएगा. तो अपने जीवन में कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदत करे।

bottom of page