top of page
  • Mohd Zubair Qadri

बदायूं में बड़ा हादसा: हाईवे पर खराब खड़ी रोडवेज में पीछे से घुसी कार, चार की मौत


यूपी बदायूं। होली से पहले बड़ा हादसा हो गया। बदायूं-मेरठ हाईवे पर टैंपो को बचाने के चक्कर में एक कार खराब खड़ी रोडवेज बस में पीछे से जा घुसी। कार में चालक समेत आठ लोग सवार थे। हादसे की खबर पाते ही आनन-फानन पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी को कार से किसी तरह बाहर निकाला गया, जिसमें से तीन लोगों मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। चार घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।


होली पर त्योहार करने दिल्ली से ईकार कार में सवार होकर आठ लोग घर की तरफ जा रहे थे। बताते हैं कि बदायूं-मेरठ हाईवे पर मुजरिया में मटकुली गांव के पास सड़क किनारे एक खराब रोडवेज की बस खड़ी हुई थी। इसी बीच एक टैम्पो सवारों से भरा निकला। टैम्पो को ईको कार ओवरटेक करने लगी। इसी बीच सवारियों से भरा टेम्पो कार के सामने आ गया। टेम्पो को बचाने के चक्कर में कार सड़क किनारे खड़ी खराब रोडवेज की बस के पीछे जा घुसी।


दादरी में मजदूरी करते थे सभी


बदायूं के हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर निवासी टिपल्लू (50), बलवीर (35), दुर्वेश (25) समेत सात लोग हरियाणा के चरखी दादरी में रहकर मजदूरी करते थे। बुधवार को सभी लोग कार से होली मनाने वापस गांव लौट रहे थे लेकिन रास्ते में खराब खड़ी बदायूं डिपो की बस में पीछे से ईको टकरा गई। बताया जा रहा है कि कार में 8 लाेग सवार थे। हादसे में टिपल्लू, बलवीर व दुर्वेश की मौत हुई है।


एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा


गाड़ी का ड्राइवर परवेज निवासी मोहल्ला लालपुल थाना सदर कोतवाली भी घायल हुआ था। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया था लेकिन बरेली ले जाते वक्त उसकी भी मौत हो गई। जबकि धर्मेंद्र व पूजा समेत चार लोग घायल हुए हैं। एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि चार लोगों की मौत हुई है। हादसाग्रस्त वाहन कब्जे में लिए गए हैं। शवों का रात में ही पोस्टमार्टम कराने की तैयारी चल रही है।


एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा


गाड़ी का ड्राइवर परवेज निवासी मोहल्ला लालपुल थाना सदर कोतवाली भी घायल हुआ था। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया था लेकिन बरेली ले जाते वक्त उसकी भी मौत हो गई। जबकि धर्मेंद्र व पूजा समेत चार लोग घायल हुए हैं। एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि चार लोगों की मौत हुई है। हादसाग्रस्त वाहन कब्जे में लिए गए हैं। शवों का रात में ही पोस्टमार्टम कराने की तैयारी चल रही है।


bottom of page