- Mohd Zubair Qadri
बदायूं बड़ी खबर, फखरे अहमद शोबी की पत्नी समेत इंदु सक्सेना ने अध्यक्ष पद से लिया नाम वापस

बदायूं। नगर निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, फखरे अहमद शोबी की पत्नी समेत सपा समर्थित इंदु सक्सेना ने भी आज किया गया अध्यक्ष पद से नाम वापस ले लिया है।
इस दौरान फखरे अहमद शोबी खफा नज़र आ रहे है उन्होंने सपा पर आरोप लगाए है कहा, सपा ने मुझे धोखा दिया है बोले- अभी ना मेरा किसी को समर्थन और ना मैं किसी के साथ हूं। वरिष्ठ नेता फखरे अहमद शोबी ने अपनी पत्नी फायजा नकवी का नाम निकाय चुनाव से वापस लेने के बाद समाजवादी पार्टी के साथ ही पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव पर बड़े आरोप लगाए हैं।
उन्होंने कहा सपा पार्टी व पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने उनके साथ वादाखिलाफी की है। पार्टी द्वारा किसी को भी सिंबल ना देने की बात कही गई थी, फिर जिले में कुछ सीटों पर सिंबल दे दिया गया। जबकि मुझे सिंबल नहीं दिया गया है। पार्टी द्वारा लगातार मुझे गुमराह किया गया है। समाजवादी पार्टी ने बदायूं सदर सीट पर भाजपा से समझौता कर लिया है।