top of page
  • Mohd Zubair Qadri

बाइक चेकिंग दौरान युवक ने घूस मांगने का लगाया आरोप, बोला- रिश्वत न देने पर चालान काट दिया


यूपी बदायूं। शहर के इंदिरा चौक पर शुक्रवार की दोपहर वाहन चेकिंग कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और एक युवक के बीच कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि युवक वहां धरना देकर बैठ गया। वह खुद को विशाल हिंदू सेना का जिलाध्यक्ष बता रहा था। मामले की जानकारी पर उसके समर्थक भी पहुंच गए।


भीड़ एकत्र होने पर सीओ सिटी आलोक मिश्रा मौके पर पहुंचे और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला रफा-दफा किया। युवक का आरोप था कि एक हजार रुपये रिश्वत न देने पर पुलिसकर्मियों ने उसका चालान कर दिया।


मामला शहर के व्यस्ततम इलाकों में शुमार इंदिरा चौक का है। ट्रैफिक पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान विशाल हिंदू सेना का जिलाध्यक्ष अर्पित पटेल उधर से गुजर रहा था। आरोप है कि पुलिस ने बाइक के कागज मांगे तो अर्पित ने कागज दिखा दिए। जबकि बाद में एक हजार रुपए बतौर रिश्वत की डिमांड कर दी गई। अन्यथा की स्थिति में चालान कर दिया गया। यहीं पर मामला बिगड़ गया और अर्पित ने अपने समर्थकों को फोन से सूचना देकर बुला लिया। साथ ही वहीं धरने पर बैठ गया।


भीड़ एकत्र होने पर चौराहे पर आवागमन भी बाधित होने लगा। मामले की जानकारी होने पर सीओ सिटी आलोक मिश्रा घटनास्थल पर सिविल लाइन पुलिस के साथ पहुंचे। पूरा प्रकरण सुनने के बाद पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद भीड़ वहां से हट गई।

bottom of page