top of page
  • Mohd Zubair Qadri

डीएम, एएसपी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील मे शिकायतों को सुनकर अधिकारियों को निर्देश


यूपी बदायूं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 ओ0पी0 शर्मा व अन्य अधिकारियों के साथ तह0 बिल्सी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फारियादियों की शिकायतों को सुनकर अधिकारियों को गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए।


सोशल डिस्टेंसिंग का अनुसरण करते हुए जनता से संवाद कर जनसमस्याएं सुनी गयी । जनपद के अन्य अधिकारियों द्वारा अपनी-अपनी तहसीलों / थाना स्तर पर जनता से संवाद कर जन समस्याओं को सुना गया । जिनमें से कुछ शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया तथा अन्य विभागों से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । भूमि विवाद से सम्बंधित मामलों के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग को संयुक्त रूप से गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु आदेश-निर्देश दिये है।

bottom of page