- Nationbuzz News Editor
संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती पर डीएम, एसएसपी ने श्रद्धांजलि दी

बदायूं। कोरोना वायरस से बचाव के तौर पर लागू किए गए लॉकडाउन के बीच बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 129वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। बाबा साहब के संघर्ष तथा योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आव्हान किया गया। मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेंद्र बहादुर सिंह, जिला राजस्व अधिकारी किशोर गुप्त सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बाबा साहब के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। डीएम ने बाबा साहब के जन्म दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि संविधान में समाज के हर वर्ग, जाति को बराबर का दर्जा दिया गया है। जिस व्यक्ति को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे समय से निभाए। बाबा साहब चाहते थे कि गरीब व्यक्तियों को किसी प्रकार की समस्या न होने पाए। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब की इच्छा थी कि संविधान को मजबूत बनाना हैं। प्रत्येक वर्ग को एकजुट होकर समाज के लिए योगदान करते रहें। महापुरूषों के जीवन का अनुसरण करते हुए व्यक्ति को उनके द्वारा बताए गए रास्तों पर चलकर देश, प्रदेश की तरक्की, खुशहाली के लिए अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए।