top of page
  • Mohd Zubair Qadri

राहुल गांधी के जन्मदिन पर कछला स्थित आश्रम में फल, भोजन दवाई किट का वितरण किया


यूपी बदायूं। जिला कांग्रेस कमेटी एवम जिला युवा कांग्रेस के नेतृत्व में राहुल गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम, प्रदेश कांग्रेस महासचिव कुमुद गंगवार, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कछला स्थित कुष्ठ आश्रम में फल, भोजन एवम दवाई किट वितरण किये इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने कहा हमारे नेता राहुल गांधी जी युवाओं के रोजगार की बात करते हैं महिलाओं के सशक्तिकरण पर बात करते हैं।


प्रदेश महासचिव कुमुद गंगवार ने कहा आज से ठीक 2 साल पहले राहुल गांधी जी खुद अमेठी से चुनाव हार गए थे तब बहुत से राजनीतिक जानकार उनको सुझाव दे रहे कि वह अपनी राजनीति में बदलाव लाएं लेकिन राहुल गांधी ने अपनी राजनीति को आम जन को समर्पित रखा है और आज तक वह अपनी उस बात पर कायम है जो बात वह 2 साल पहले कहते थे।


जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा हम अपने नेता राहुल गांधी जी के जन्मदिन पर संकल्प लेते हैं कि हम उनके साथ गांधी और नेहरू की विचारधारा के लिए अंतिम सांस तक काम करेंगे तथा संघर्ष जारी रखेंगे इस अवसर पर रहीम दाद खान, आतिफ खान, फहीम अहमद, अरुण परासर, रामबहादुर कश्यप, अवधेश श्रीवास्तव, मुकितुल हसन, एराज चौधरी शफी अहमद आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

bottom of page