- Mohd Zubair Qadri
भाजपा जिला अध्यक्ष ने जोश के साथ किसान ट्रैक्टर रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया

यूपी बदायूं। शहर के दातागंज तिराहा स्थित मैदान में शुक्रवार सुबह से ही ट्रैक्टरों की भीड़ जुटने लगी। यहां से 11:30 बजे भाजपा की किसान ट्रैक्टर रैली रवाना हुई। राज्यमंती महेश चंद् गुप्ता, विधायक धर्मेंद्र शाक्य, प्रवक्ता नंद, पूरन लाल लोधी, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष केशव चौहान व भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने किसान ट्रैक्टर रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। पुलिस फोर्स की सुरक्षा में ट्रैक्टर रैली दातागंज तिराहा स्थित मैदान से शुरू की गई जो शहर के पुरानी चुंगी, खेड़ा नवादा तक पहुंच गई है और धीरे-धीरे शहर के इन प्रमुख मार्गों से होती हुई निकली। जिसमें पथिक चौक, मढ़ई चौक, मथुरिया गेट, गोपी चौक, लावेला चौक, कचहरी तिराहा, नेकपुर फाटक, डीएम चौराहा, गौरीशंकर मंदिर चौराहा, संतोष सिंह तिराहा, पुलिस लाइन चौराहा, इंद्रा चौक, भाजपा कार्यालय पर समापन किया। इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने रूट बदलाव करते हुए ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया।
बरेली मथुरा हाईवे से आने वाला ट्रैफिक बदायूं बाईपास से निकाल दिया गया है वहीं मुरादाबाद रोड से आने वाला ट्रैफिक भी बदायूं बाईपास होते हुए बिल्सी रोड लालपुर से प्रवेश कराया गया है इधर फर्रुखाबाद रोड से आने वाला ट्रैफिक भी पुलिस लाइन होते हुए बदायूं बाईपास के लिए निकाला गया है। के चलते शहर में जाम की स्थिति बनी रही और भाजपा की ट्रैक्टर रैली जोश के साथ निकलती रही।