top of page
  • Mohd Zubair Qadri

लोक निर्माण परिवार सामाजिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक समिति के तत्वाधान में कम्बल वितरण


यूपी बदायूं।मकरसक्रांति के पावन पर्व पर लोक निर्माण परिवार सामाजिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक समिति जनपद बदायूँ के तत्वाधान में लोक निर्माण विभाग परिसर में विगत 9 वर्षो की भाँति इस वर्ष भी गरीब निराश्रित महिला पुरुषों को कम्बल वितरित किये गये।


कम्बल वितरण का शुभारम्भ खण्डीय लेखाधिकारी पंकज अग्रवाल ने किया एवं समिति के इस सामाजिक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी को गरीबो की समय समय पर अपनी क्षतमा के अनुसार सहायता करनी चाहिए।


इस अवसर पर इंजीनियर अजय गंगवार,राजीव सिंह राठौर,संजीव गंगवार,प्रमोद शाक्य,मुनीश शाक्य, मुकेष सक्सेना,शक्ति प्रसाद,निशात हैदर,शिवराज सिंह,श्रीनिवास शर्मा,कुलदीप शर्मा,दयाशंकर,आषीर्ष राठौर,महेन्द्र वर्मा,प्रेमपाल सिंह,नरेष चन्द्र,सादिया तहसीन,मीनू वर्मा, शाहिद खाँ,कुसुुम आदि लोक निर्माण परिवार के सदस्यों ने कम्बल वितरण कराया।

अन्त में सभी सहयोगियों का संयोजक मानव कुमार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

bottom of page