top of page
  • Mohd Zubair Qadri

अब बदायूं में हुई चौकाने वाली मौत रोडवेज बस में मिला मुरादाबाद के युवक का शव


बदायूं। अब बदायूं में हुई चौकाने वाली मौत का मामला सामने आया है। सोमवार को मुरादाबाद से आ रही रोडवेज बस में एक 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसकी पहचान मुरादाबाद निवासी निजामुद्दीन के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। उसके परिवार वालों को सूचना दे दी गई है।


बदायूं डिपो की रोडवेज बस सोमवार शाम बस स्टैंड पर पहुंची। उसमें सवार यात्री एक-एक करके नीचे उतर गए, लेकिन एक यात्री बस की सीट पर लेटा रह गया। उसे उठाने के लिए परिचालक नजदीक पहुंचा। पहले उसने आवाज दी। जब यात्री नहीं उठा तो उसने हाथ से उठाने की कोशिश की लेकिन कोई हलचल नहीं हुई। यात्री की मौत की जानकारी होने पर परिचालक के होश उड़ गए।


परिचालक ने रोडवेज चौकी पुलिस को सूचना दी।

चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक के कपड़ों की तलाशी ली तो उसकी जेब से एक पैन कार्ड बरामद हुआ। पैन कार्ड के आधार पर पुलिस ने उसके परिवार वालों से संपर्क किया, इससे युवक की पहचान मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के पीतल नगरी निवासी निजामुद्दीन पुत्र अब्दुल्ला के रूप में हुई।

परिवार वालों ने बताया कि युवक की मां बदायूं में रहती है। युवक उसी से मिलने बदायूं जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चलेगा कि मौत की वजह क्या रही, तभी कोई कार्रवाई होगी।


हार्टअटैक या ठंड से मौत?

डॉक्टरों का कहना है कि शव को देखने से युवक की मौत का कारण हार्टअटैक ही लग रहा है। ठंड के कारण भी मौत होने की आशंका है। हालांकि, जब तक पीएम रिपोर्ट नहीं आ जाती है तब तक सही कारण का पता लगा पाना मुश्किल है।

bottom of page