top of page
  • Mohd Zubair Qadri

वोटर आईडी को आधार नंबर से लिंक करने के लिए बूथ लेवल विशेष कैम्प दिवस का आयोजन कल


यूपी बदायूं। भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार विधान सभा निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र कर मतदाता सूची से लिंक किये जाने की कार्यवाही दिनांक 01.8.2022 से गतिमान है उक्त के क्रम में दिनांक 07.8.2022 को एक विशेष कैम्प दिवस का आयोजन किया गया है जिसमें विधान सभा क्षेत्र - 115 बदायूं एवं 116 शेखूपुर में नियुक्त बूथ लेविल आफीसर अपने - अपने नियुक्ति वाले मतदेय स्थल पर प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक उपस्थित रहकर मतदाताओं से आधार नम्बर एकत्र कर एवं फार्म - 6ख भरवाकर जमा करेगे।


विधान सभा क्षेत्र - 115 बदायूं एवं 116 शेखूपुर के मतदाता दिनांक 07.8.2022 को अधिक से अधिक संख्या में अपने मतदेय स्थल पर उपस्थित होकर अपने - अपने आधार कार्ड की छाया प्रति एवं फार्म - 6ख भरकर मतदाता सूची से लिंक कराने हेतु बूथ लेवल विशेष कैम्प आफीसर के पास जमा कर सकते है एवं मतदाता स्वयं भी निर्वाचन आयोग की वेवसाइट nvsp.in.voter portal अथवा voter helpline (VHA) मोबाइल app से फार्म-6ख के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

bottom of page