top of page
  • Mohd Zubair Qadri

यूपी में कोरोना की रफ्तार पर लगा ब्रेक, रिकवरी रेट हुआ 97.1%, सामने आए 1514 नए केस


यूपी। लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है जो की प्रदेश वासियों के लिए अच्छी खबर है। बीते चौबीस घंटे के दौरान कोविड (Covid 19) के 1,514 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 115 मरीजों की मौत हो गई है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 1514 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 4,939 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं।


उन्होंने बताया कि प्रदेश में एक्टिव केस (Active Case) की संख्या अब 28,694 केस रह गई है, इनमें से 15,785 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. उन्होंने बताया कि रिकवरी रेट अब 97.1 प्रतिशत हो गया है. साथ ही पिछले 24 घंटे में 3,31,511 सैंपल की जांच की गई है. उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में अब तक 1,51,73,873 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है. वहीं, 35,05,447 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई है. इस तरह अब तक कुल मिलाकर 1,86,79,320 कोरोना वैक्सीन की डोज़ लगाई जा चुकी है।


प्रसाद ने कहा कि संक्रमण अभी है, इसलिये सावधानी जरूरी है, पीक से हम 90 फीसदी कम हो गए हैं. उन्होंने कहा कि जिन अभिभावकों के बच्चे 12 वर्ष से छोटे हैं, उनके लिए अभिभावक स्पेशल सेंटर हर जिले में बनाये गये हैं।


उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने पिछले 25 दिनों में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या को 93 प्रतिशत कम किया है. कुल सक्रिय मामले 3,10,000 से घट कर अब 28,694 रह गए हैं।

bottom of page