top of page
  • Mohd Zubair Qadri

एक तरफ कोरोना का खतरा, दूसरी ओर लगे कूड़े का ढेर वार्ड 12 में फ़ैली भीषड़ गंदगी


बदायूं। जिले में एक ओर कोरोना वायरस का खतरा। दूसरी ओर शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए है। इन हालातों के बीच शहर के लोग डरे हुए हैं। शासन की ओर से विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है लेकिन नगर पालिका कछुआ गति से काम करने में जुटी हुई है। क़ादरी कॉलोनी मौलवी टोला में भी फ़ैली है भीषड़ गंदगी।


शहर के वार्ड 12 मोहल्ला हकीमगंज में पालिका सफाई कर्मियों समेत वार्ड मेंबर की लापरवाही से फ़ैली हुई है भीषड़ गंदगी कोरोना वायरस से बचाव के लिए साफ-सफाई के प्रति जागरूकता नहीं फैलाई जा रही है। बार-बार हाथ धुलने की सलाह दी जा रही है। लेकिन गंदी सड़कें व जगह-जगह कूड़े के ढेर से लोगों को बचा पाना संभव नहीं दिख रहा है। वार्ड में सफाई व्यवस्था बदहाल पड़ी है। आलम यह है कि कूड़े के ढेर और गंदगी लोगों में कोरोना का खौफ पैदा कर रहे हैं। कई बार लोगों ने सफाई कर्मियों समेत वार्ड मेंबर से शिकायतें भी कर चुके हैं, लेकिन कूड़े का उठान नहीं हो रहा है।

bottom of page