top of page
  • Mohd Zubair Qadri

बदायूं शहर में गैस पाइप लाइन बिछाने के साथ ही कार्यदायी संस्था सड़कों की भी करा रही मरम्मत


बदायूं। शहर में जल्द ही लोगों को पाइपलाइन से पीएनजी गैस की सप्लाई मिलने लगेगी। इससे गैस का खर्च न केवल आधा रह जाएगा, बल्कि गैस की बुकिंग कराने, सिलिंडर लेने जाने या फिर हॉकर के नखरे से भी छुटकारा मिल जाएगा। शहर की कई कॉलोनियों में पाइप लाइन डालने का काम पूरा हो गया है शेष बचा अभी भी जारी है पाइप लाइन से रसोई गैस की आपूर्ति की जायेगी। इसके लिये कंपनी ने काम तेज़ी से शुरू कर दिया है। प्रमुख इलाकों में मानकों के अनुसार पहले पाइप लाइन को ज़मीन के भीतर 4 से पांच फिट खोदकर डलवाने का काम किया जा रहा है। इसके बाद पीएनजी गैस की पाइप लाइन सीधे लोगों के घर की रसोई तक पहुंचेगी।


कार्यदायी संस्था सड़कें भी करा रही है सही जिससे लोगों को मिलेगी राहत


शहर में पाइप लाइन बिछाने के साथ ही कार्यदायी संस्था साथ ही साथ सड़कों की भी मरम्मत करा रही है जहाँ काम पूरा हो जाता है वहा लेवर लगाकर पूर्व में जैसी सड़के होती है उन्हें उसी रूप में पुन रेस्टोरेशन करा रही है इन इलाकों में कराया गया है रेस्टोरेशन मधुवन कॉलोनी, क्रिश्चियन कालोनी, शास्त्री नगर, रामनाथ कॉलोनी, आदर्श नगर, कृष्णा पार्क, श्रीराम नगर कॉलोनी समेत जवाहरपुरी में भी रेस्टोरेशन का कार्य जारी है। आवास विकास में तो सबसे पहले ही काम पूर्ण हो चूका है यहाँ जल्द ही गैस आपूर्ति शुरू हो जाएगी।


शहर भर में घर-घर लगेंगे मीटर कनेक्शन


बदायूं विकास के पथ पर चल रहा है। घर-घर गैस उपलब्ध कराने के लिये एचपीसीएल पाइप लाइन को बिछवा रहा है। जिससे लोगों को कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी घर पर ही जरूरत अनुसार गैस मिल सकेगी। इसके लिये लोगों के घर-घर गैस कनेक्शन दिये जा रहे है और गैस कनेक्शन मीटर भी लगाए जा रहे है जिससे लोगों को बिल का भुगतान करना पड़ेगा।

Mohammad zubair ki riport


















bottom of page