- Mohd Zubair Qadri
पालिकाध्यक्ष के निर्देश नालों की सफाई जल्द पूर्ण की जाये, सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखें

बदायूं। नगर पालिका नवनिर्वाचित अध्यक्ष फात्मा रजा सोमवार को भी पालिका दफ्तर पहुंची जहा उन्होंने सफाई नायकों के साथ बैठक कर साफ-सफाई बेहतर करने के निर्देश दिए कहा नालों की सफाई जल्द पूर्ण की जाये साफ सफाई करने में न हो लापरवाही नियमित रूप से रोजाना सफाई कराई जाए। अगर सफाई न होने की शिकायत आई तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
गुणवत्ता के साथ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सफाई कर्मियों को भी निर्देशित किया। उन्हाेंने संबंधित कर्मचारियों को निर्देश देते हुए स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने व अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सफाई कर्मचारियों की बैठक लेते हुए उनको निर्देशित किया कर्मचारी फील्ड में चौकन्ना रहते हुए कार्य करें। वह औचक निरीक्षण करेंगीं जहाँ सफाई नायक व कर्मचारी शिथिलता बरतते हुए पाए गए उनके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आज भी गौशाला में गायों को खिलाया चारा, कहा किसी भी स्तर पर न हो लापरवाही
नगर पालिका में गौशाला का निरीक्षण करते हुए फात्मा रजा ने नगर पालिका की ओर से संचालित गौशाला का मुआयना करते हुए खरीदकर गायों को गुड़ और चारा खिलाया। गोशाला की अच्छी व्यवस्था करने व गायों के चारे के लिए घास खिलाने के निर्देश दिए। इस मौके पर ईओ डा दीप कुमार वार्ष्णे, बड़े बाबू रजनीश शर्मा समेत पालिका कर्मचारी मौजद रहे।
