
बदायूं। नगर पालिका बोर्ड की बैठक सोमवार को बदायूं क्लब सभागार में नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता व चेयरमैन दीपमाला गोयल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था से लेकर पेयजल व पंप संचालकों संबंधित सभी प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। हाइड्रोलिक टिपर के लिए वाहन चालकों के प्रस्ताव पर सहमति नहीं बन सकी।सदर नगर पालिका बोर्ड की बैठक सोमवार को बदायूं क्लब सभागार में सुबह 11 बजे से शुरू हुई। जिसमें नगर विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता व चेयरमैन दीपमाला गोयल के साथ प्रभारी ईओ/सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार मौजूद रहे। नगर विकास राज्यमंत्री ने कहा कि बदायूं नगर के लोगों की सहूलियत को पालिका हमेशा तैयार है,आगे भी रहेगी। सब लोगों को मिलकर शहर को बेहतर, स्वच्छ बनाना है। शहर स्वच्छ रहे इसके लिए लोगों को भी आगे आना होगा।बैठक में सभी सभासदों का कोरम मौजूद रहा। बैठक में 67,48,22,000 अनुमानित बजट सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। हांलाकि कुछ सभासदों द्वारा कुछ बिंदुओं पर आपत्ति भी दर्ज कराई गई। बैठक में सभासद पारसनाथ, कुसुमलता, मीना शर्मा, सुमन देवी, ग्रीश कुमार, राजीव नारायन, इदरीश, जितेंद्र कुमार, सलीम, अख्तरी, माधुरी गुप्ता, उमाशंकर समेत सभी सभासद मौजूद रहे। वहीं पालिका प्रशासन में रजनीश शर्मा,वंशीधर राजपूत, उपेंद्र उपाध्याय, सचिन सक्सेना, जुनैद कौसर, रजनेश चंद्र मौजूद रहे।