- Mohd Zubair Qadri
बुलंदशहर में नमाज पढ़ने गए बुजुर्ग को मस्जिद में गोलियों से भूना, इलाके में दहशत

खबर देश। बुलंदशहर। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मोहल्ला शेखपैन में शुक्रवार सुबह एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना सुबह 5 बजे हुई। दिन निकलते ही बदमाशों ने मस्जिद के अंदर बुजुर्ग को गोलियों से भून दिया। बताया जा रहा है कि हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई। घटना के समय मृतक नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद गए थे। मस्जिद परिसर में बदमाशों ने गोलियां बरसा कर हत्या कर दी। हत्या की वारदात की सूचना मिलते ही डीएम चंद्र प्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मोहल्ला शेखपैन में रंजिश के चलते मस्जिद में घुसकर वृद्ध की गोलियां बरसाकर हत्या में मृतक के पुत्र की तहरीर पर पिता-पुत्रों सहित छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
मोहल्ला शेखपैन निवासी इदरीश (65) पुत्र अब्दुल गफूर का मोहल्ले के कुछ लोगों से रंगदारी को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। जिसके संबंध में इदरीश के पुत्र इरफान ने उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। शुक्रवार की सुबह इरफान, छोटा भाई इमरान और उसके पिता इदरीश करीब 5 बजे नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद जा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान रास्ते में करीब 6 लोगों ने आकर इदरीश से मारपीट की। इदरीश उनसे बचते हुए मस्जिद में पहुंच गया। जहां पर आरोपियों ने गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी। मामले में इदरीश के पुत्र इरफान ने सरफराज, उमरद्दीन व उनके पिता रियासुद्दीन, अफसर निवासीगण मोहल्ला शेखपैन, मुस्तकीम निवासी जेवर और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वहीं, घटना होने के कुछ ही देर बाद डीएम चंद्रप्रकाश और एसएसपी श्लोक कुमार ने मौके पर पहुंचकर दौरा किया। घटना की जानकारी होने पर मेरठ आईजी प्रवीण कुमार खुर्जा पहुंचे। उन्होंने आरोपियों को जल्दी पकड़ने के निर्देश दिए। आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।