top of page
  • Mohd Zubair Qadri

बिजली गुल केवल बॉक्स फटने से आधे शहर की कई घण्टों से बिजली रही ठप्प लोग रहे परेशान


यूपी। सोमवार को बदायूं में बिजली गुल केबिल बॉक्स फटने से हाहाकार आधे शहर की कई घण्टों से बिजली विद्युत आपूर्ति ठप्प है लोगो का गर्मी में बुरा हाल रहा। लोग अपने घरों से निकल कर भीषड़ गर्मी में सड़कों पर डटे रहे लोगों ने बताया कि तेज गर्मी शुरू हो गई है, लेकिन अचानक बिजली विभाग द्वारा कई कई घंटे लाइट बंद रही जिससे लोगों भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।


लापरवाह बिजली विभाग के फ़ोन नंबर रहे बंद कोई रिस्पॉन्डस नहीं दिया

शिकायत करने पर एक्सईन हेंडिल, पनबाड़िया जेई कभी भी फोन नहीं उठाते हैं। तेज गर्मी के कारण पूरी रात बच्चे सो नहीं पाते वहीं बुजुर्ग भी गर्मी में बिना पंखे से परेशान रहे दुपहर गई बिजली रात 10. 30 बजे आई तब लोगों ने चैन की सास ली।


इन इलाकों की रही बिजली गुल

सागर ताल, श्यामनगर, पथिक चौक, मीराजी चौकी, चक्कर की सड़क, जामा मस्जिद, होलीचौक, सैयद बाड़ा, कबुलपुरा और गोटिया समेत आदि इलाके शामिल है।

bottom of page