top of page
  • Mohd Zubair Qadri

मंत्रिमंडल विस्तार: बदायूं राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा ने ली शपथ, क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर


यूपी बदायूं। प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार में उत्तर प्रदेश के 14 नेताओं को जगह मिली है। मोदी कैबिनेट में यूपी से अनुप्रिया पटेल, कौशल किशोर, बीएल वर्मा समेत 14 लोकसभा एवं राज्यसभा सांसद अब मंत्री बनाए गए हैं। 


मंत्रिमंडल विस्तार की घोषणा के बाद बदायूं के लोगों में भी खुशी की लहर है। बदायूं से लोकसभा सांसद बीएल वर्मा ने भी बुधवार शाम को दिल्ली में हुए कार्यक्रम में शपथ ग्रहण किया।


राज्यसभा सांसद बी एल वर्मा को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बी एल वर्मा को दिल्ली स्थित आवास पर युवा नेता मुदस्सिर चौधरी।

bottom of page