- Mohd Zubair Qadri
बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में पूर्व मंत्री आबिद रज़ा का धुआँ धार प्रचार तकरीर सुनने को लोग उमड़े

यूपी बदायूं। बाराबंकी ज़िले की 266 कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में जज़्बाती तकरीर करने वाले फायरब्रांड नेता व पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने बसपा प्रत्याशी पूर्व विधायक मीता गौतम के पक्ष में विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। बाराबंकी के लोगो ने विशाल काफिले के साथ पूर्वमंत्री आबिद रज़ा का भव्य स्वागत किया। आबिद रज़ा पूरे प्रदेश में अपनी तकरीर के लिए मशहूर है। जब बाराबंकी के लोगो को यह पता चला कि बाराबंकी में आबिद रज़ा आ रहे है तो उन्हें देखने व सुनने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा।
लोगो मे आबिद रज़ा की तकरीर सुनने की बेचैनी थी जब आबिद रज़ा ने तकरीर करनी शुरू की तब लोग उनकी तकरीर सुनकर उत्साहित हो गए। आबिद रज़ा के साथ फोटो खिंचवाने वालो की एक लंबी कतार नज़र आई। अपनी तकरीर के दौरान आबिद रज़ा ने मीता गौतम को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील भी की।