top of page
  • Mohd Zubair Qadri

कार ने बाइक में मारी टक्कर-अधेड़ की मौत, बेटा-पुत्रवधू घायल, दवा लेकर लौट रहे थे


बदायूं। कार और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। जबकि उसका बेटा और पुत्रवधू गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों का राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।


हादसा उझानी कोतवाली क्षेत्र के संजरपुर गांव के पास हुआ। बिल्सी थाना क्षेत्र के बेहटा गुसाई गांव निवासी मदनलाल (50) अपने बेटे होतीलाल और पुत्रवधू रजनी को दवा दिलाने बाइक से मंगलवार को उझानी आए थे। दोपहर बाद तीनों दवा लेकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में विपरीत दिशा से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कार का ड्राइवर भी संतुलन खो बैठा और गाड़ी सड़क किनारे खंती में जा उतरी।


पुलिस लेकर पहुंची मेडिकल कॉलेज

हादसे में घायल बाइक सवारों को पुलिस राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची। यहां डॉक्टर ने मदनलाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाकी के दोनों घायलों को भर्ती करके इलाज शुरू कर दिया गया है। हादसे की जानकारी पर उनके परिजन भी मेडिकल कालेज पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

bottom of page