- Mohd Zubair Qadri
बिनावर थाना क्षेत्र में बरेली मथुरा हाईवे पर डिवाइडर से टकराई कार, ड्राइवर की मौत

यूपी बदायूं। प्रदेश के बदायूं में थाना बिनावर क्षेत्र के बरेली मथुरा हाईवे पर चंदन नगर खरैर के पास तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे में कार सवार अन्य लोग घायल हो गये।
घटना बुधवार दोपहर लगभग दोपहर की है। चंदन नगर खरैर के पास कार सवार होकर आठ लोग बरेली की तरफ से कछला की ओर अस्थियां लेकर जा रहे थे। जिसमें चालक वीरेंद्र उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी पीलीभीत की मौके पर मौत हो गयी। तीन दिन पूर्व में वीरेंद्र की मां की मृत्यु हो गई थी। परिवार के साथ वीरेंद्र अस्थियां लेकर कछला जा रहे थे।
घायलों में कल्यान राय, सुमेरी लाल, कान्ता प्रसाद, महेश, पाती राम, कमलेश, लीला धर, महेन्द्र आदि लोगों के भी गंभीर चोटें आयीं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है ।