
बदायूं। बुधवार को जिले भर में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान उन्होंने जहां केक काटा वहीं दूसरी ओर गरीबों को राशन किट भी वितरित की है।
सपा नेता समीर खान के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बिल्सी में अपने निजी फार्म पर कार्यकर्ताओं व किसानों के साथ धूमधाम से केक काटकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सीएम अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया।
इस मौके पर एजाज सिद्दीकी, उमर अंसारी साहिल अरोरा व बड़ी संख्या में किसान आदि मौजूद रहे हैं।