top of page

दूसरे राज्यों से आने वाले सभी प्रवासी खुद आगे आकर अपने स्वास्थ्य के विषय में जानकारी दे, सीएम योगी


यूपी। प्रदेश में अन्य राज्यों से प्रवासियों का आना जारी है. अब तक हजारों प्रवासी मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से अपने घर पहुंच चुके हैं. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बीते 1 मार्च से अबतक करीब 20 लाख प्रवासी श्रमिक प्रदेश में वापस आए हैं. ये लोग उत्तर प्रदेश की संपदा हैं. इनके बल पर अब प्रदेश का विकास और तेज होगा. जब ये लोग आर्थिक रूप से मजबूत होंगे तब प्रदेश अपने आप विकसित होने लगा. इसके लिए यूपी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. यह जानकारी गुरुवार को लोकभवन में कोरोना वायरस के संबंध में किए गए प्रेस कांफ्रेंस में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने मीडिया को दी।


खुद आगे आकर दें अपने स्वास्थ्य की जानकारी


अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरे राज्यों से आने वाले सभी लोगों और इन लोगों के परिजनों से अपील की है कि ये लोग खुद आगे आकर अपने स्वास्थ्य के विषय में जानकारी दें. जिससे उनका इलाज सही समय पर शुरू किया जा सके. सीएम योगी ने इसके लिए ग्राम प्रधानों को भी विशेष रूप से जागरूक रहने का आह्वाहन किया है. उन्होंने बताया कि भारी संख्या में प्रवासियों के आने के कारण ही सीएम योगी ने स्वास्थ्य विभाग की टेस्टिंग क्षमता को और बढ़ाने का निर्देश देते हुए इसे प्रतिदिन 10 हजार सैंपल टेस्ट करने को कहा है. हालांकि विभाग द्वारा लगभग 7 हजार टेस्ट प्रतिदिन किया जा रहा है।



bottom of page