
बदायूं। जिला अस्पताल में डीएम को देख मचा हड़कंप पोलियो करेक्टिव सर्जरी का डीएम निरीक्षण करने पहुंचे थे जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर दिव्यांजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित पोलियो करेक्टिव सर्जरी के शिविर का बुधवार को मौका मुआयना किया।
चिकित्सालय के वार्ड में पहुंचकर डीएम ने ऑपरेशन किए गए बच्चों का हाल जाना। बता दें कि जिला चिकित्सालय में 25, 26 एवं 27 फरवरी को तीन दिवसीय पोलियो करेक्टिव सर्जरी शिविर आयोजित किया गया है।
डीएम ने कहा कि ऑपरेशन किए गए बच्चों को किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न होने पाए, साथ ही इनको सरकारी सुविधा का भी लाभ दिया जाए। तत्पश्चात डीएम ने लावेला चैराहा पहुंचकर चैराहे को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए जिससे यातायात जाम की समस्या का समाधान हो सके। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अमित कुमार मौजूद रहे।