top of page
  • Mohd Zubair Qadri

ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर महिला की मौत, बेटा और बहू घायल, ड्राइवर भाग निकला


बदायूं। शहर में ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगो को टक्कर मार दी जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसका बेटा व बड़ी बहू गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद सैकडो की तादात में लोगो की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। आक्रोशित भीड़ उग्र हुयी तो दोनो थानों की पुलिस व सीओ उझानी मौके पर पहुंच गये। समझाबुझाकर भीड़ को शान्त किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है।


थाना बिनावर क्षेत्र के गांव रहमा निवासी सोनू 19 वर्ष अपनी मां रेखा 40 वर्ष के साथ गर्भवती भाभी सुजाता को दवा दिलाने के लिए महिला अस्पताल बाइक से आ रहा था। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के हाइवे, शहर के पुरानी चुंगी गोपाल टाकीज के पास सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिसमें मां रेखा की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि सोनू व सुजाता गंभीर रूप से घायल हो गये। ट्रक चालक व क्लीनर ट्रक छोड़कर माके से फरार हो गये। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। देखते ही देखते सैकडो की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गयी। भीड़ ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। चौकी प्रभारी सुमित शर्मा ने आलाधिकारियों को घटना से अवगत कराया जिस पर कोतवाली व सिविल लाइंस दोनो थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। भीड़ को उग्र देख सीओ उझानी शक्ति सिंह को भी मौके पर भेजा गया। आक्रोशित भीड़ कभी पथराव तो कभी ट्रक फूंकने की कोशिश करती रही और सीओ शक्ति सिंह व प्रभारी निरीक्षक ढाल बनकर उनको रोकते रहे। इसी बीच गांव परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गये। और चालक व क्लीनर को मौके पर बुलाने की जिद करने लगे। पुलिस ने जैसे तैसे भीड़ व परिजनों को शान्त किया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

bottom of page