top of page
  • Mohd Zubair Qadri

भाजपा सांसद ने दानिश अली को ही नहीं बल्कि पूरे मुस्लिम समाज को गाली दी है, वफाती मियां


बदायूं। शनिवार को शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय मोहल्ला सोथा में अध्यक्ष चौधरी वफाती मियां के नेतृत्व में बीजेपी के सासद रमेश बिथूड़ी के बयान की निंदा की और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की प्रधानमंत्री जी के प्यारे बीजेपी के सांसद रमेश बिथुड़ी ने भारत की संसद में बैठकर भारत देश के बीएसपी के सांसद दानिश अली और पूरी मुस्लिम समाज को जो आपत्तिजनक टिप्पणी असंसदीय भाषा का खुलेआम प्रयोग किया है और मुस्लिम समाज को भरी संसद में गाली दी है ऐसे लोग भारत की संसद पर एक कलंक है।

उन्होंने कहा कि इस आदमी की इतनी हिम्मत जो भारत देश की जनता द्वारा चुने गए सांसद परअमर्यादित्य टिप्पणी करें और पूरी मुस्लिम समाज को खुलेआम गाली दे ऐसे लोग भारत की शांति व्यवस्था में आग लगाना चाहते हैं यह भारत में नफरत की दीवार खड़ी करना चाहते हैं और देश को खंड-खंड करना चाहते हैं यह लोग भारतीय लोकतंत्र के पैरोंकार नहीं है यह देश के संविधान और लोकतंत्र को निगल जाएंगे खा जाएंगे

उन्होंने कहा कि रमेश बिथुड़ी जैसे लोग भारत माता पर एक बोझ हैं

इस पर अभी तक कोई कार्रवाई न होना यह दर्शाता है कि इसे पूरी बीजेपी के नेताओं का समर्थन है भारतीय संविधान ने इस देश के हर नागरिक को चाहे वह किसी धर्म का हो यह गारंटी दी है कि वह गरमामय के साथ जीवन जीने का अधिकार दिया है कि देश के किसी नागरिक के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा यह भारत के संविधान से मिली हुई गारंटी है रमेशबिथुड़ी जैसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होना चाहिए और इन्हें संसद से बाहर कर देना चाहिए इस मौके पर अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन हाजी नुसरत अली शहर उपाध्यक्ष मोहम्मद जाहिद जिला उपाध्यक्ष सलीम अंसारी महासचिव अमन खान शहर उपाध्यक्ष वसीम अली खान शहर सचिव हांजी इमरान पूर्व पीसीसी सदस्य नईम खान शहर उपाध्यक्ष आलोक जोशी शाहिद हुसैन जिला सचिव अवनीश यादव उपहार आजाद आदि लोग मौजूद रहे।

bottom of page