top of page
  • Mohd Zubair Qadri

शहर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने 13 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया


बदायूं। शहर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर 13 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस तकरीबन 37 हजार रुपये बरामद किये है।


पुलिस को सूचना मिली कि शहर के मोहल्ला सोथा में जामा मस्जिद चौराहे के पास एक घर में जुआ खिलवाया जा रहा है। जुआ खिलवाने वाला शख्स जुआरियों से वहां बैठने के एवज में रकम वसूल रहा है। टीम ने संयुक्त रूप से छापामारी की तो वहां 13 लोग पकड़ गए। इनके पास से ताश की गड्‌डी के अलावा 37 हजार रुपये, कई मोबाइल सेट आदि सामान मिला है।


बताया जाता है कि दो महीने से घर में स्थानीय समेत आसपास क्षेत्र के तमाम जुआरियों का जमावड़ा रहता है। सुबह से लेकर रात तक घर में जुआ चलता था। इलाकाई लोगों को बाहरी तत्वों की आवाजाही अखरने लगी तो पुलिस को गोपनीय सूचना दी गई। इसके बाद यह कार्रवाई अमल में लाई गई है।


ये हैं आरोपी


मुगीश, राहुल, लकी,अशरफ, फिरासत, वसीम, इमरान,अमन, अख्तर निवासीगण मोहल्ला नागरान के अलावा नितिन रस्तोगी निवासी मुंडी मस्जिद, अंकित साहू निवासी चक्कर की सड़क, परवेज अली निवासी मुंडी मस्जिद वेदोटोला शामिल हैं।


bottom of page