top of page
  • Mohd Zubair Qadri

वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा, मंदिर में टेकेंगे मत्था


यूपी। सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। विकास कार्यों की समीक्षा के साथ स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। DM कौशल राज शर्मा की ओर से सभी विभागों को अलर्ट किया गया हैं। दूसरे दिन सुबह जन प्रतिनिधियों से सर्किट हाउस में मुलाकात कर लखनऊ निकल जाएंगे।


श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण भी करेंगे


CM योगी दोपहर बाद काशी में में बैठक कर शाम को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में मत्था टेकेंगे। कॉरिडोर के कार्यों का निरीक्षण कर प्रेजेंटेशन देखेंगे। वहां से 186 करोड़ की लागत से बन रहे निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष के प्रगति कार्यों को देखने जाएंगे। रविवार को सर्किट हाउस में जिले के जन प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।


सेतु निगम की ओर से आशापुर आरओबी का स्थलीय निरीक्षण करने जाने की भी संभावना है। वही कचहरी के पास 170 करोड़ की लागत से बन रहे 15 मंजिला निर्माणाधीन मंडलीय कार्यालय का भी दौरा करेंगे। वही चर्चा है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे का निरीक्षण सोमवार को हैलीकॉप्टर से करेंगे।

bottom of page