top of page
  • Mohd Zubair Qadri

सीएम योगी ने दी मल्टीस्टोरी चैंबर की सौगात, कहा- मकर संक्रांति तक आ सकती है कोरोना वैक्सीन


यूपी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर की शुरुआत की। इस दौरान यहां कलेक्ट्रेट मुख्यालय, तहसील सदर और कैम्पियर गंज तहसील के अधिवक्‍ताओं को उन्‍होंने नए साल पर मल्‍टी स्‍टोरी चेंबर की सौगात दी। योगी ने कहा कि पिछले 10 महीने से कोरोना से हर व्यक्ति त्रस्त है। अमेरिका और ब्रिटेन की स्थिति आज काफी खराब है। पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन का ड्राय रन हो रहा है। मकर संक्रांति से पहले वैक्सीन आने की उम्मीद है जिससे लोगों को राहत मिलेगी।


कहा कि पीएम के मार्गदर्शन में कोरोना के खिलाफ मार्च 2020 में प्रारम्भ किया था आज प्रदेश में ड्राय रन हो रहा है और मकर संक्रांति के दिन देश और प्रदेश की जनता के लिये वैक्सीन ले के आ सकते हैं।


दरअसल कलेक्ट्रेट मुख्यालय परिसर में अधिवक्ता चेंबर के निर्माण पर 4.54 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी। इसी तरह तहसील सदर परिसर में 4.54 करोड़ और कैम्पियर गंज में 2.60 करोड़ की लागत से अधिवक्‍ता चेंबर बनेंगे।


अधिवक्ताओं को मिलेगी ज्यादा सुविधाएं


CM योगी आदित्यनाथ ने इस कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि आज का जो कार्यक्रम है, अधिवक्ता समुदाय के लिए है। तहसील के अधिवक्ताओं के लिए अच्छे चैंबर का निर्माण गोरखपुर से शुरू हो रहा है और इसके बाद पूरे प्रदेश में इसे लागू किया जाएगा। हम एक ही बिल्डिंग में सारी सुविधाओं को देने जा रहे हैं जिसमे पहले गोरखपुर मंडल के सभी सरकारी कार्यालय एक भवन में लाने जा रहे हैं।


योगी ने कहा कि पीड़ित हर तरफ से हारकर विश्वास करके आपके पास आता है। लेकिन कभी कभी ऐसा होता है कि वकील साहब टूटे खपड़े के भवन और जर्जर बिल्डिंग में जब बैठकर अपने मुवक्किल से मिलता है तो मुवक्किल को भी शक होता है कि ये पीड़ित वकील क्या उसे इंसाफ दिला पाएगा।

bottom of page