- Mohd Zubair Qadri
बरेली में सीएम योगी, बोले- किसानों के हक पर डकैती डालने वाले कर रहे कृषि कानूनों का विरोध

यूपी। बरेली. कृषि कानूनों पर किसानों से संवाद के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बरेली पहुंचे जहां उन्होंने 981 करोड़ रुपये की 111 विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के बाद विपक्ष पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि कृषि कानूनों का विरोध वही लोग कर रहे हैं, जो किसानों के हक पर डकैती डालते थे. उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है कि किसानों को उनका हक मिल रहा है. योगी ने कहा कि हम सत्य के मार्ग पर चलने वाले हैं. हम डरेंगे नहीं. इसके साथ याद दिलाया, 'पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि खेत से लेकर खलिहाल तक, बीज से लेकर बाजार तक चेन विकिसत करेंगे जो किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करेगी. इसी प्रक्रिया के तहत पीएम ने कानून बनाया है।
किसानों के हक पर डकैती डालने वाले कर रहे विरोध
योगी ने कहा कि किसान को सीधा लाभ देने में विपक्ष को परेशानी है, क्योंकि वह किसानों के हक में डकैती डालते थे. किसानों के लिए 100 रुपये दिया जाता था और 90 रुपये चट कर जाते थे. इसे रोका जा रहा है तो उन्हें परेशानी हो रही है. बिचौलिये और दलालों को बाहर किया जा रहा है. किसानों के सीधा लाभ दिया जा रहा है. जिन्हें पसंद नहीं कि एक भारत श्रेष्ट भारत बन रहा है. वही इन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. योगी ने कहा कि एक जगह धरना चल रहा है. मांग हो रही थी कि एमएसपी दी जाए. तीन कानून इससे संबंधित किए गए जिसमें एमएसपी बढ़ाने का काम किया. विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है. भारत के स्वाभिमान को कचोटते थे, आस्था के साथ खिलवाड़ करते थे, अब उन्हें बुरा लग रहा है।
विपक्ष पर साधा निशाना
विपक्ष को बर्दाश्त नहीं है कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर क्यों बन रहा है? उन्हें परेशानी है कि पीएम ने भव्य मंदिर का शिलान्यास कर दिया है. विपक्ष लोगों को आपस में लड़ाते थे, भटकाते थे. हर स्तर पर प्रयास करते थे कि किसी भी व्यक्ति को इस मुद्दे को उठाने न दिया जाए. विपक्ष अयोध्या जाने से डरता था और पीएम ने खुद जाकर मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास किया. इसके साथ कहा कि 1952 में कांग्रेस ने धारा 370 लगा दी. जम्मू कश्मीर में जाने वालों के परमिट लेना जरूरी कर दिया था. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आंदोलन चलाया और उन्हें बलिदान देना पड़ा. जबकि पीएम और गृहमंत्री ने धारा 370 हटाई. जम्मू-कश्मीर में चार परिवार पूरा बजट हजम कर जाते थे।
चुनिंदा लोगों को किसानों की खुशहाली पसंद नहीं
योगी ने कहा कि विपक्ष और कुछ चुनिंदा लोग जिन्हें किसानों की खुशहाली अच्छी नहीं लगती है वे विरोध कर रहे हैं. ये वही लोग हें जिन्होंने कभी भी किसानों की उपज को नहीं खरीदा. यूपी में बीजेपी की सरकार आई तो सबसे पहली कैबिनेट में 46 लाख किसानों की कर्जमाफी की. इसके तहत 32 हजार करोड़ की जो कर्जमाफी की, उसका सर्टिफिकेट भी दिया गया. सीधे अकाउंट में रुपये भेजे गए. विपक्ष को कोई मुद्दा नहीं मिला तो एक झूठ को बार-बार बोलकर अपनी बात सिद्ध करने में लगा है।