top of page
  • Mohd Zubair Qadri

बाबू बनकर लैब संचालक को धमकाया: मीडिया कर्मियों को भी फोन पर कहा अपशब्द


बदायूं। सीएमओ कार्यालय के बाबू बनकर किसी ने लैब संचालक को धमका दिया। जिसको ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।वायरल ऑडियो में सीएमओ कार्यालय के बाबू बने हुए व्यक्ति ने मीडिया कर्मियों को भी भला बुरा कहा है। बता दे पूरा मामला जरीफनगर थाना क्षेत्र के उस्मानपुर का है।


गांव उस्मानपुर पर संचालित एक लैब के संचालक को एक व्यक्ति सीएमओ कार्यालय का बाबू बनकर धमका रहा है। जिसको ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में युवक सीएमओ कार्यालय का बाबू बनकर बोल रहा है जिसकी शिकायत लैब संचालक ने शिकायती पत्र देकर अधिकारियों से की है। वही इसकी जानकारी लैब संचालक ने अपने एक परिचित मीडिया कर्मी को दी। मीडिया कर्मी ने जब उक्त व्यक्ति से फोन पर बात की तो वह भड़क गया और फोन पर अशब्द कहने लगा है। इसके बाद फोन करके तथाकथित बाबू ने लैब संचालक को फोन पर खरी-खोटी सुना दी और वही मुकदमा दर्ज कराने की धमकी भी दे डाली।


मीडिया कर्मियों को भी फोन पर कहा अपशब्द


वायरल ऑडियो में खुद को सीएमओ ऑफिस से बताने वाले युवक ने एक अखबार के पत्रकार को धमकाते हुए कार्रवाई कराने तक की चेतावनी तक दे डाली। वायरल ऑडियो में सीएमओ ऑफिस से बताने वाले युवक ने जनपद भर के पत्रकारों को अपशब्द कहते हुए रिश्वतखोर कह डाला। फिलहाल वायरल ऑडियो जनपद भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।


सीएमओ ने कहा


इस संबंध में डॉ सीएमओ डॉ प्रदीप कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया ऑडियो सुनने के बाद जांच करेंगे। लेकिन हमारे कार्यालय को कोई लिपिक कर्मी नहीं है। एसएससी से मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाबते हैं। एसएसपी की रिपोर्ट के बाद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराएंगे।

bottom of page