top of page

डीएम ने परीक्षाकक्षों की लाइव फुटेज को भी बारीकी से देखा, कड़ी निगरानी में सम्पन्न कराई जाएं परीक्षाए

बदायूं।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2020 को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने प्रथम पाली में इंटरमीडिएट के ट्रेड एवं हाईस्कूल के गणित विषय की परीक्षा में जनपद के केदारनाथ महिला इण्टर कालेज एवं ठाकुर रविन्द्र कल्पना सिंह इण्टर कालेज घटपुरी के परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। केदारनाथ महिला इण्टर कालेज में पंजीकृत सभी 130 प रीक्षार्थियों ने परीक्षा दीं, तो वहीं ठाकुर रविन्द्र कल्पना सिंह इण्टर कालेज में पंजीकृत 307 परीक्षार्थियों से 280 ने ही परीक्षा दी, शेष 27 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।


मंगलवार को जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्र के अलावा वहां स्थापित कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया, यहां उन्होने सीसीटीवी कैमरे की माॅनीटरिंग में लगे शिक्षकों से जानकारी ली तथा कई परीक्षाकक्षों की लाइव फुटेज को भी बारीकी से देखा। डीएम ने शासन की मंशा के अनुसार परीक्षा सम्पन्न कराने एवं कन्ट्रोल रूम को पूरी तरह से सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार जनपद में बोर्ड की परीक्षा नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराई जाएं। ड्यूटी पर लापरवाही करने वाले अध्यापकों पर कार्यवाही की जाए। परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली जाए। परीक्षा में किसी तरह डिजीटल गैजेट का प्रयोग बिलकुल नहीं किया जाएगा, न ही किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश दिया जाए।

bottom of page