top of page

कमिश्नर, डीआईजी की -जनता से घर में सुरक्षित रहने की अपील अनावश्यक घूमने वालों पर कड़ी कार्यवाही


बदायूं। अनावश्यक घूमने वालों पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए। लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन किया जाए। सहसवान में पाया गया कोरोना पाॅजीटिव व्यक्ति जितने भी लोगों के सम्पर्क आया है, उनको ढूंढकर सबकी जांच कराई जाए। इसके अलावा जितने भी व्यक्ति बाहर से जनपद में आ रहे हैं या आएं हैं, उन सबकी जांच कराई जाए। मंडियों में गेहूं खरीद के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए, मास्क एवं सैनिटाइजऱ का प्रयोग हो। शुक्रवार को आयुक्त बरेली मण्डल बरेली रणवीर प्रसाद एवं पुलिस उप महानिरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय ने उक्त निर्देश देते हुए जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक त्रिपाठी के साथ कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जनपद में लाॅकडाउन के सम्बंध में समीक्षा बैठक की। इंट्रीग्रेटिड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों का समय से निस्तारण कराएं। इसके पश्चात उन्होंने आश्रय गृह पहुंचकर सामुदायिक रसोई का भी निरीक्षण किया एवं यहां ठहरे लोगों से उनका हाल जाना एवं भोजन सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली, तो लोगों ने बताया कि उन्हें भोजन सहित अन्य सुविधाएं मिल रही हैं, जिसपर अधिकारियों ने संतोष जताया। उन्होंने कहा कि जनपद में कोई भी भूखा न रहे, कोई भी व्यक्ति भूखा हो तो जिला प्रशासन को बता सकता है। उसके लिए भोजन भेजा जाएगा। इसके पश्चात उन्होंने राजकीय मेडिकल काॅलेज स्थित आईसोलेशन वार्ड पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां दो बेन्टिलेटर बेड हैं, उन्होंने अपने सम्मुख बेन्टिलेटर को चलवाकर देखा कि कितनी देर में चिकित्सक इसको एक्टिव करेंगे। उन्होंने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों की सैम्पलिंग की जा रही है। बैन्टीलेटर एवं क्वारंटाइन की पर्याप्त व्यवस्था है। मण्डल स्तर पर जितने भी पाॅजीटिव केस प्राप्त होंगे उनके लिए आईसोलेशन एवं चिकित्सकों सहित अन्य सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था है। सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद हैं। शासन के निर्देशों का पूर्णतया पालन कराया जा रहा है। यदि कहीं पाॅजीटिव केस सामने आते हैं, तो उन क्षेत्रों को हाॅटस्पोट भी किया जाएगा। कमिश्नर और डीआई की जनता से अपील-अधिकारियों ने जनता से घर में रहकर सुरक्षित रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी के साकारात्मक प्रयासों से कोरोना महामारी की जंग को जीता जा सकता है। कोरोना एक बहुत खतरनाक महामारी है, इसको कतई हल्के में न लें। घर में रहकर आप खुद को और अपने परिवार को इस महामारी से बचा सकते हैं। सावधानी बहुत ज़रूरी है, घर में रहकर ही इस बीमारी से बच सकते हैं। बच्चों और वृद्धों को घर से बाहर बिल्कुल भी न निकलने दें, बहुत ज़रूरी होने पर ही बाहर निकला जाए, बार-बार हाथों को सैनेटाइज़र एवं साबुन से धोते रहे। बात करते समय एक मीटर का फासला बनाए रखें, मास्क से मुंह ढकें।

bottom of page