top of page

कमिश्नर, डीआईजी ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों का किया निरीक्षण, छत पर खड़े लोगों से पूछा हाल


बदायूं। जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए बरेली मंडल बरेली के आयुक्त रणवीर प्रसाद एवं डीआईजी राजेश कुमार पाण्डेय ने जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के साथ हॉटस्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण किया। कमिश्नर का अमला सबसे पहले कोरोना प्रभावित क्षेत्र जालंधरी सराय पहुंचा। गाड़ियों के सायरन की आवाज सुनकर लोग अपनी-अपनी छतों पर आ गए। आयुक्त ने छत पर खड़े लोगो से पूछा कि किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं है। यदि परेशानी हो तो प्रशासन को कॉल कर समस्या बताएं। घर मे रहकर लॉकडाउन का पालन करें, अपने जीवन के मूल्य को समझें। आपस में सोशल डिस्टेंस बनाए रखें, नियमित समय के बाद अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से साफ करते रहे। मास्क या रुमाल से मुंह को ढकें। फिजूलखर्ची से बचें, अपने आस-पड़ोस के लोगों की मदद करें। यदि पड़ोस में कोई भूखा हो तो प्रशासन को इसकी जानकारी अवश्य दें, जिला प्रशासन उसके लिए भोजन भेजेगा। बेवजह घर से बाहर न निकले वरना ऐसे लोगों को विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रशासन का सहयोग करें, प्रशासन हर कदम पर आपके साथ है। तत्पश्चात डीएम, एसएसपी ने लॉकडाउन का पालन कराने में लगे पुलिसकर्मियों को समोसे एवं मट्ठा वितरित किया। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने विकासखंड म्याऊँ के अंतर्गत ग्राम अली नगला में मुंबई से आए 34 लोग जो प्राथमिक विद्यालय में क्वॉरेंटाइन है उनका मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। क्वॉरेंटाइन लोगों के लिए तैयार किए गए भोजन की भी गुणवत्ता को देखा। लेखपाल एवं पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि इनके संपर्क में आने वालों का भी पता लगाया जाए। सभी की सैंपलिंग हो चुकी है रिपोर्ट आने का इंतजार है।

bottom of page