
यूपी बदायूं। बरेली मण्डल बरेली के मण्डलायुक्त/जनपद के नोडल अधिकारी रणवीर प्रसाद ने जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के साथ प्रत्येक 10 किलोमीटर की दूरी पर बन रहे शौचालयों के क्रम में विकासखण्ड उझानी के अन्तर्गत ग्राम बसंतनगर में सामुदायिक शौचालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।
बुधवार को मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि शौचालय में हैण्डवाॅश सहित साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए। इसके लिए किसी एक व्यक्ति को यहां रख लिया जाए। इसी गांव में मण्डलायुक्त ने खाद के गढ्डो का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि गोबर एवं कूड़ा इधर-उधर सड़कों पर न फेंके, अन्यथा जुर्माने के साथ कार्यवाही भी हो सकती है। गांव में साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें, कोरोना एवं मलेरिया का समय चल रहा है इसलिए विशेष सावधानी बरतने की ज़रूरत है। अपने परिवार व आसपास के लोगों में एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते जागरुकता लाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें, मास्क अनिवार्य तौर पर लगाए, हाथों को बार-बार धोते रहें, पानी को साफ करके उबालकर, क्लोरीन की गोली डालकर पीने के लिए प्रयोग करें। छोटे बच्चों को भी इसके बारे में विस्तार से बताएं। उन्होंने निर्देश दिए कि कहीं जल भराव न होने पाए, नियमित फाॅगिंग एवं एंटी लारवा का छिड़काव होता रहे। उन्होंने गांव के प्राथमिक विद्यालय में टूटी फर्श पर कायाकल्प योजना अन्तर्गत टाइल लगाने एवं अन्य सम्बंधित व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।